Thursday, 2 March 2017

कंप्यूटर पर इंटरनेट ब्राउज़िंग के लिए कीबोर्ड शॉर्टकट


31+ कीबोर्ड शॉर्टकट, जो बनाए आपकी इंटरनेट ब्राउज़िंग को फ़ास्ट (Learn Internet Browsing Keyboard Shortcut in Hindi)

31+ कीबोर्ड शॉर्टकट, जो बनाए आपकी इंटरनेट ब्राउज़िंग को फ़ास्ट (Learn Internet Browsing Keyboard Shortcut in Hindi)
कीबोर्ड शॉर्टकट - इंटरनेट ब्राउज़िंग

कीबोर्ड शॉर्टकट हमेशा से ही कंप्यूटर के अनुभवी उपयोगकर्ताओं की पसंद रहे है, क्यों की ये बहुत से कार्यों को चुटकियों में करके बहुत से समय की बचत करते है।

इससे पहले हमने डॉक्यूमेंट और टेक्स्ट एडिटिंग के लिए उपयोगी 42+ कीबोर्ड शॉर्टकट की सूची बनाई थी, अभी आइये जानते है कि कौन कौन से कीबोर्ड शॉर्टकट इंटरनेट ब्राउज़िंग को फ़ास्ट बनाने में हमारी मदद कर सकते है।

कंप्यूटर पर इंटरनेट ब्राउज़िंग के लिए कीबोर्ड शॉर्टकट

यहाँ हमने GOOGLE क्रोम ब्राउज़र में प्रयोग होने वाले कीबोर्ड शॉर्टकट शामिल किये है, सामान्यतः ये कीबोर्ड अन्य ब्राउज़र में भी वही कार्य करते है। 

कंप्यूटर से फाइल मोबाइल पर कैसे ट्रांसफर करें - वीडियो से सीखें


कंप्यूटर से मोबाइल फाइल ट्रांसफर

कंप्यूटर से मोबाइल पर फाइल कैसे भेजें

फोटो, वीडियो, पीडीएफ पुस्तकें या अन्य कई प्रकार की फाइलों को कंप्यूटर से मोबाइल पर भेजने की आवश्यकता समय समय पर पड़ती है, आइये जानते है कि इसके लिए हमारे पास क्या क्या तरीके है। 

कंप्यूटर से फाइल मोबाइल पर भेजने के तरीके

1. डेटा केबल का प्रयोग करें : 

लगभग सभी मोबाइल फ़ोन "USB डेटा केबल" के साथ आते है, जिसके प्रयोग से आप अपने मोबाइल को किसी भी कंप्यूटर के USB पोर्ट से जोड़ पर हम आसानी से डेटा और फइलें कंप्यूटर से मोबाइल पर भेज सकते है। 

2. ब्लूटूथ के प्रयोग से:

सामान्यतः सभी मोबाइल पर ब्लूटूथ उपलब्ध होता है, यदि लैपटॉप पर भी ब्लूटूथ हो, तो आप उसके माध्यम से मोबाइल और कंप्यूटर को जोड़ कर फाइल ट्रांसफर कर सकते है। 

3. मोबाइल के मेमोरी कार्ड को लैपटॉप/कंप्यूटर में लगाकर:

मोबाइल से मेमोरी कार्ड को निकाल कर लैपटॉप के मेमोरी कार्ड रीडर, या USB मेमोरी कार्ड रीडर के माध्यम से कंप्यूटर पर जोड़ कर, कंप्यूटर से फाइल आसानी से मेमोरी कार्ड पर कॉपी की जा सकती है। 

4. डेटा ऑनलाइन बैकअप कर के :

इंटरनेट पर उपलब्ध ऑनलाइन बैकअप सेवाओं का प्रयोग कर आप अपने कंप्यूटर का डेटा और फाइल ऑनलाइन सहेज सकते है, जिन्हें आप अपने मोबाइल के माध्यम से पुनः डाउनलोड कर सकते है। 
यहाँ जानिये, कैसे 50 GB से ज्यादा डेटा ऑनलाइन मुफ्त स्टोर करें:

5. ईमेल सेवाओं का प्रयोग कर 

आप अपने मोबाइल पर ईमेल का प्रयोग करते है, तो किसी भी फाइल को कंप्यूटर से उस ईमेल पर भेज कर अपने मोबाइल ईमेल पर प्राप्त कर सकते है। 

No comments:

Post a Comment