Thursday, 2 March 2017

फोटोशॉप में बनाई गई फाइल को सुरक्षित करना !

फोटोशॉप में कार्य करते समय आपको बिच-बिच में अपना कार्य सुरक्षित (Save) करते रहना चाहिए, क्योंकि कंप्यूटर कई कारणों से अचानक बंद हो सकता है और ऐसा हो जाने पर आपका बहुत सा समय को परिश्रम बेकार हो सकता है फोटोशॉप में किसी फाइल को Save करने में सिर्फ 2 सेकंड का समय लगता है.

किसी फाइल को सेव करने के लिए File मेनू में Save आदेश दीजिये अथवा कण्ट्रोल के साथ S (Ctrl+S) बटन दबाएँ यदि फाइल का पहले ही कोई नाम रखा जा चूका है तो इस आदेश से बिना कोई डायलॉग खुले आपकी फाइल सेव हो जाएगी यदि फाइल का कोई नाम अभी नहीं रखा गया है तो यह आदेश देते ही आपकी स्क्रीन पर निचे दिए गए चित्र की तारा Save As का डायलॉग बॉक्स खुल जायेगा!

इस डायलॉग बॉक्स के Save in ड्राप-डाउन लिस्ट बॉक्स में उस ड्राइव और फोल्डर का नाम चुनिए जिसमे आप उस फाइल को Save करना चाहते है और File name text बॉक्स में फाइल का कोई नाम भरिये.
किसी चित्र को फोटोशॉप के अपने डिफ़ॉल्ट फॉर्मेट .psd में Save किया जा सकता है यदि आप इसके बजाय किसी अन्य फॉर्मेट में Save करना चाहते है तो फॉर्मेट ड्राप डाउन लिस्ट बॉक्स लिस्ट को खोलकर उसमे से उचित फाइल फॉर्मेट का चुनाव कीजिये इस सुविधा के द्वरा आप अपने कार्य को अनेको फॉर्मेटों में से किसी भी फॉर्मेट में Save कर सकते है.
Save बटन को क्लिक करते ही वह फाइल बताये गए नाम से बताये गए फॉर्मेट में Save कर दी जाएगी, यदि आप किसी चित्र फाइल को नये नाम से सेव करना चाहते है तो फाइल मेनू में Save As..... आदेश दीजिये अथवा शिफ्ट और कण्ट्रोल के साथ (Shift+Ctrl+S) बटन दबाये | इसके उत्तर में भी आपको ऊपर दिए गए चित्र की तरह ही “Save as” का डायलॉग बॉक्स दिया जायेगा | इस आदेश से फाइल सेव करने पर आप नई फाइल में कार्य जरी रख सकेंगे.

फोटोशॉप से बाहर निकलना (Exiting From Photoshop in Hindi)

फोटोशॉप पर अपना कार्य समाप्त करने के बाद यदि आप उससे बाहर निकलना चाहते है तो File मेनू में Exit आदेश दीजिये अथवा कण्ट्रोल के साथ Q (Ctrl+Q) बटन दबायें या उसकी मुख्य विंडो के टूलबार में बने हुए X बटन को क्लिक कीजिये ऐसा करने पर फोटोशॉप प्रोग्राम समाप्त कर दिया जायेगा.

कंप्यूटर पर इंटरनेट ब्राउज़िंग के लिए कीबोर्ड शॉर्टकट


31+ कीबोर्ड शॉर्टकट, जो बनाए आपकी इंटरनेट ब्राउज़िंग को फ़ास्ट (Learn Internet Browsing Keyboard Shortcut in Hindi)

31+ कीबोर्ड शॉर्टकट, जो बनाए आपकी इंटरनेट ब्राउज़िंग को फ़ास्ट (Learn Internet Browsing Keyboard Shortcut in Hindi)
कीबोर्ड शॉर्टकट - इंटरनेट ब्राउज़िंग

कीबोर्ड शॉर्टकट हमेशा से ही कंप्यूटर के अनुभवी उपयोगकर्ताओं की पसंद रहे है, क्यों की ये बहुत से कार्यों को चुटकियों में करके बहुत से समय की बचत करते है।

इससे पहले हमने डॉक्यूमेंट और टेक्स्ट एडिटिंग के लिए उपयोगी 42+ कीबोर्ड शॉर्टकट की सूची बनाई थी, अभी आइये जानते है कि कौन कौन से कीबोर्ड शॉर्टकट इंटरनेट ब्राउज़िंग को फ़ास्ट बनाने में हमारी मदद कर सकते है।

कंप्यूटर पर इंटरनेट ब्राउज़िंग के लिए कीबोर्ड शॉर्टकट

यहाँ हमने GOOGLE क्रोम ब्राउज़र में प्रयोग होने वाले कीबोर्ड शॉर्टकट शामिल किये है, सामान्यतः ये कीबोर्ड अन्य ब्राउज़र में भी वही कार्य करते है। 

कंप्यूटर से फाइल मोबाइल पर कैसे ट्रांसफर करें - वीडियो से सीखें


कंप्यूटर से मोबाइल फाइल ट्रांसफर

कंप्यूटर से मोबाइल पर फाइल कैसे भेजें

फोटो, वीडियो, पीडीएफ पुस्तकें या अन्य कई प्रकार की फाइलों को कंप्यूटर से मोबाइल पर भेजने की आवश्यकता समय समय पर पड़ती है, आइये जानते है कि इसके लिए हमारे पास क्या क्या तरीके है। 

कंप्यूटर से फाइल मोबाइल पर भेजने के तरीके

1. डेटा केबल का प्रयोग करें : 

लगभग सभी मोबाइल फ़ोन "USB डेटा केबल" के साथ आते है, जिसके प्रयोग से आप अपने मोबाइल को किसी भी कंप्यूटर के USB पोर्ट से जोड़ पर हम आसानी से डेटा और फइलें कंप्यूटर से मोबाइल पर भेज सकते है। 

2. ब्लूटूथ के प्रयोग से:

सामान्यतः सभी मोबाइल पर ब्लूटूथ उपलब्ध होता है, यदि लैपटॉप पर भी ब्लूटूथ हो, तो आप उसके माध्यम से मोबाइल और कंप्यूटर को जोड़ कर फाइल ट्रांसफर कर सकते है। 

3. मोबाइल के मेमोरी कार्ड को लैपटॉप/कंप्यूटर में लगाकर:

मोबाइल से मेमोरी कार्ड को निकाल कर लैपटॉप के मेमोरी कार्ड रीडर, या USB मेमोरी कार्ड रीडर के माध्यम से कंप्यूटर पर जोड़ कर, कंप्यूटर से फाइल आसानी से मेमोरी कार्ड पर कॉपी की जा सकती है। 

4. डेटा ऑनलाइन बैकअप कर के :

इंटरनेट पर उपलब्ध ऑनलाइन बैकअप सेवाओं का प्रयोग कर आप अपने कंप्यूटर का डेटा और फाइल ऑनलाइन सहेज सकते है, जिन्हें आप अपने मोबाइल के माध्यम से पुनः डाउनलोड कर सकते है। 
यहाँ जानिये, कैसे 50 GB से ज्यादा डेटा ऑनलाइन मुफ्त स्टोर करें:

5. ईमेल सेवाओं का प्रयोग कर 

आप अपने मोबाइल पर ईमेल का प्रयोग करते है, तो किसी भी फाइल को कंप्यूटर से उस ईमेल पर भेज कर अपने मोबाइल ईमेल पर प्राप्त कर सकते है। 

Free Software द्वारा Computer screen को एक क्लिक में बंद करें Screen Off इस free software के द्वारा आप अपने laptop या computer screen को एक click से बंद कर सकते हैं! इस free software के इस्तेमाल से आप के लैपटॉप का बैटरी बेकअप बढ़ जायेगा ! काम के दौरान अगर आप को 10 मिनट के लिए laptop से हटना पड़े तो आप इस free screen off software के द्वारा अपने laptop के screen को बंद कर सकते हैं ! Computer screen दुबारा laptop screen चालू करने के लिए अपने computer mouse या keyboard से किसी एक बटन को click करें screen चालू हो जायेगा ! http://www.computerkijankari.com/wp-content/uploads/2017/02/computer.jpg

Jio Prime Membership Plan

Jio Prime Membership Plan को मोबाइल में चालू करने का तरीका

Jio Prime
Jio Prime Membership Plan का रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया अगर आप भी jio का sim इस्तेमाल करते हैं तो ये खबर आप के काम की है ! Jio Prime Membership Plan सिर्फ मौजूदा ग्राहकों के लिए ही है ! अगर आप के पास jio sim नहीं है तो 31 march से पह्ले ले लें !

Jio Prime Membership Plan में क्या है

प्राइम मेंबरशिप लेने के लिए आप को 99 रूपये देने होंगे उसके बाद आप को 303 रूपये महीने में अनलिमिटेड voice calling , video calling और महीने में 30 gb फ्री 4g internet data मिलेगा !

Jio Prime Membership Plan किसके लिए उपलब्ध है

रिलायंस जियो ने प्राइम मेंबरशिप प्लान मौज़ूदा ग्राहक और 31 मार्च तक रिलायंस जियो से जुड़ने वाले ग्राहकों के लिए पेश किया है ! जियो प्राइम मेंबरशिप लेने वाले ग्राहकों को 31 मार्च 2018 तक हैप्पी न्यू ईयर प्लान वाले ऑफर मिलते रहेंगे! इस प्लान में भी रोज़ की डाटा लिमिट रखी गई है जो 1gb है ! जब internet limit ख़तम हो जाएगी तो internet की speed घट के 156kbps हो जायेगा !

जियो प्राइम मेंबरशिप प्लान को कैसे सब्सक्राइब करें

आप jio.com पर जा के प्राइम मेंबरशिप प्लान को सब्सक्राइब कर सकते हैं ! इसके अलावा आप myjio app और jio के ऑफलाइन स्टोर पर जाकर भी प्राइम मेंबरशिप का सब्सक्रिप्शन ले सकते हैं !
  • सबसे पहले आप अपने कंप्यूटर में jio.com को ओपन करें और फिर get jio prime को क्लिक करें !
  • अगले खुले हुवे विंडो में आप अपना jio mobile number टाइप कर के submit बटन को क्लिक करें !
Jio Prime
  • Membership plan को क्लिक करें और फिर प्राइस 99 के निचे लिखे get jio prime को क्लिक करें !
Jio Prime
  • अब आप के सामने एक नया विंडो खुलेगा जिसमे आप को पेमेंट option सेलेक्ट करना है और उसके बाद पेमेंट पूरी करनी है ! पेमेंट option में jiomoney ,credit card ,debit card और netbanking की सुविधा उपलब्ध है !