क्या आप का कंप्यूटर स्टार्ट होने में बहुत ज़यादा वक़्त लेता है ?
How disable startup programs
Start बटन को click ,फिर RUN BOX को open करें ! जब run box ओपन होजाये तो उसमे MSCONFIGटाइप करें और ENTER दबा दे !
इंटर दबाने के बाद आप के desktop पर एक नया window open होगा
उसमे आप को Startup Tab को दबाना है !
Startup Tab को जैसे ही आप click करेंगे आप के सामने इसक्रिन पर उन सभी programme
के नाम नज़र आने लगेंगे जो आप के computer के start होने पर अपने आप run हो जाते हैं !
अब आप को ये देखना है की कौन से programme को आप स्टार्ट अप के दौरान
open करना चाहते हैं और कौन से programme को open नहीं करना चाहते हैं !
अब आप उन programme को अनचेक कर दे जिनको आप नहीं चाहते की वो window
के start होने पर open हों ! इस पूरी प्रक्रिया में एक बात ध्यान रखनी चाहिए की जो
programme computer के लिए ज़रूरी हों उनको डिसेबल न करें !
उदाहरण के लिए आप के computer का एंटी वाईरस ,अगर आप ने अपने
computer के एंटी वाईरस को ही डिसेबल कर दिया तो आप का computer सुरक्षित नहीं रहेगा
No comments:
Post a Comment