290 से भी ज्यादा पोर्टेबल सॉफ्टवेयर डाउनलोड, करें एक साथ ? - Hindi Computer Trick To Download 290+ Software
हम अपने कंप्यूटर पर अच्छे अच्छे सॉफ्टवेयर डाउनलोड करके रखना चाहते है, और जब भी कहीं से कोई अच्छा सॉफ्टवेयर मिलता है तो उसे सहेज कर रखना चाहते है, जिससे काम पड़ने पर हम उस सॉफ्टवेयर का उपयोग कर सकें|
आज आप यहाँ ऐसी कंप्यूटर ट्रिक सीखेंगे जिसमें एक ही सॉफ्टवेयर की मदद से आप विभिन्न उपयोग के 290 से भी ज्यादा सॉफ्टवेयर एक साथ अपने कंप्यूटर पर डाउनलोड और इनस्टॉल कर सकते है|
कौन कौन से सॉफ्टवेयर डाउनलोड होंगे?
290 से भी ज्यादा सॉफ्टवेयर में आपके कंप्यूटर पर निम्न प्रकार के सॉफ्टवेयर डाउनलोड होंगे:
- ऑडियो :
- फाइल को एडिट करने के लिए
- ऑडियो फाइल को प्ले करने के लिए
- रेडियो
- रैपर
- टैगर
- टेक्स्ट से स्पीच
- ऑडियो आइडेंटिफायर
- सी.डी./ डी.वी/डी. के लिए
- बर्निंग टूल
- कवर प्रिंटर
- इमेज बनाने का सॉफ्टवेयर
- फाइल मैनेजमेंट के लिए
- बैकअप सॉफ्टवेयर
- कैटलॉगर
- फाइल तुलना के लिए टूल
- कम्प्रेशन
- डीफ्रेगमेंटर
- डायरेक्टरी लिस्टर
- डिस्क स्पेस टूल
- डुप्लीकेट फाइल फाइंडर
- फाइल मेनेजर
- फाइल रिकवरी सॉफ्टवेयर
- री-नेमर
- फाइल सर्च
- फाइल स्प्लिटर
- सिंक्रोनाइजेशन
- ग्राफ़िक्स - फोटो सॉफ्टवेयर
- कलर पिकर
- फोटो एडिटर
- फोटो इफ़ेक्ट और फ़िल्टर सॉफ्टवेयर
- आइकॉन एडिटर
- स्क्रीन कैप्चर सॉफ्टवेयर टूल
- फोटो व्यूअर
- इंटरनेट टूल और सॉफ्टवेयर
- बुकमार्क मेनेजर
- इंटरनेट डाउनलोड मैनेजर
- ईमेल क्लाइंट
- FTP क्लाइंट
- चैट और मैसेंजर टूल
- वेबसाइट बनाने के लिए सॉफ्टवेयर
- वेबसाइट की कॉपी बनाने के लिए सॉफ्टवेयर
- नेटवर्किंग और सर्वर सॉफ्टवेयर
- बैंडविड्थ मोनिटर
- रिमोट कंप्यूटर कण्ट्रोल
- नेटवर्क स्कैनर
- नेटवर्क सेटिंग मेनेजर
- टेलनेट, SSH क्लाइंट
- आई. पी. एंड नेटवर्क स्टफ
- ऑफिस सॉफ्टवेयर और टूल्स
- कैलकुलेटर
- कैलेंडर
- क्रोनो
- नोट मेनेजर
- पीडीऍफ़ सॉफ्टवेयर
- टेक्स्ट एडिटर
- प्रेजेंटेशन सॉफ़्टवेयर
- टुटोरिअल क्रिएटर
- यूनिट कनवर्टर
- अन्य डेस्कटॉप टूल, जैसे एप्लीकेशन लांचर, क्लॉक,क्लिपबोर्ड मेनेजर, नोट,
- वर्चुअल डेस्कटॉप सॉफ्टवेयर
- सिक्यूरिटी, एंटी-वायरस सॉफ्टवेयर और टूल्स
- एंटी- वायरस सॉफ्टवेयर
- एंटी-स्पाई वेयर
- एन्क्रिप्शन सॉफ्टवेयर और टूल
- इंटीग्रिटी चेकर टूल
- पासवर्ड मेनेजर
- प्राइवेसी मेनेजर
- सिक्योर डिलीट
- कंप्यूटर और सिस्टम मैनेजमेंट टूल्स
- डिस्क मेनेजर
- सिस्टम मेनेजर, क्लीनर टूल
- अन-इंस्टालर
- हेक्स -एडिटर
- हार्डवेयर मोनिटरिंग टूल
- स्टार्ट-अप मेनेजर
- विडियो कार्ड मेनेजर
- रजिस्ट्री टूल
- टेस्ट टूल्स
- अपडेट चेकर, इत्यादि
- विडियो टूल और सॉफ्टवेयर
- वीडियो कैप्चर
- वीडियो कनवर्टर
- वीडियो एडिटर
- वीडियो प्लेयर
- वीडियो रिपेयर
- अन्य वीडियो टूल
कहाँ करें से सभी सॉफ्टवेयर एक साथ डाउनलोड?
ये सभी सॉफ्टवेयर आप एक साथ डाउनलोड कर अपने कंप्यूटर या किसी पोर्टेबल पेन ड्राइव / हार्ड ड्राइव पर इनस्टॉल कर सकते है|
ये सॉफ्टवेयर पोर्टेबल है, इसलिए आप इनको अपनी पेन ड्राइव / एक्सटर्नल हार्ड ड्राइव पर इनस्टॉल करने के बाद, उस हार्ड ड्राइव को किसी अन्य कंप्यूटर पर वह हार्ड ड्राइव / पेन ड्राइव लगा कर इन सॉफ्टवेयर का प्रयोग कर सकते हो|
इन सॉफ्टवेयर को एक साथ डाउनलोड, इनस्टॉल और मैनेज करने वाले टूल का नाम है - "Liberkey (लिबेर की)
इस टूल को डाउनलोड करने और फिर सभी सॉफ्टवेयर एक साथ इनस्टॉल करने के लिए यहाँ जाएँ:
आशा है आपको ये कंप्यूटर टिप्स अच्छा लगा, अपने कमेंट लिख कर अवश्य बताएं, धन्यवाद|
No comments:
Post a Comment