Friday, 21 October 2016

4g jio sim से इन Apps पर मिलेगी तूफानी speed

क्या आप अपने 4g jio sim पर 4G speed नहीं मिलने से परेशान है ? jio preview offer के 
तहत reliance geo sim के internet की speed 25mbps तक मिल रही थी लेकिन
 सितम्बर महीने से reliance geo द्वारा jio preview offer को welcome offer में 
बदल दिया गया और 4g jio sim की speed 5mbps तक सिमित कर दी गई !
 reliance geo welcome offer में लोगो को internet speed कम मिल रही है !
 किसी किसी app में तो 2g से भी कम speed मिल रही है !अगर आप के पास भी  
reliance geo का 4g jio sim है
 और आप अपने mobile पर songs और videos देखना चाहते हैं तो आप को 
अपने mobile में कुछ ऐसे app download करने पड़ेंगे जिनमे आप को 4g jio sim 
द्वारा जायदा fast speed मिलेगी !
4g jio sim








                                            Jio 4G Voice  

Jio के इस app के द्वारा आप किसी को free में काल कर सकते हैं ! इसको jio ने calling 
के लिए बनाया है! Jio 4G Voice की सबसे अच्छी बात ये है कि आप इसके द्वारा HD
 वॉइस कालिंग कर सकते हैं और इसी की मदद से आप video call भी कर सकते हैं !

Hotstar app 

अगर आप को अपने mobile पर लाइव मैच देखना पसंद है तो आप आज ही अपने 4g jio 
mobile में Hotstar app को download कर लीजिये ! Hotstar app डाउनलोड करने के लिए
 free में उपलब्ध है ! Hotstar app पर 4g jio द्वारा तूफानी speed मिलता है ! 
Hotstar app पर किसी भी मैच को लाइव देखा जा सकता है वो भी without buffering के !

क्या आप का कंप्यूटर स्टार्ट होने में बहुत ज़यादा वक़्त लेता है ?

हमारे computer में बहुत सारे programme और application ऐसे होते हैं जो computer start करने के साथ ही open हो जाते है जिस की वजह से हमारे computer का startup time बढ़ जाता है ,यानि हमारा computer start होने में बहुत ज़यादा time लेता है ! लेकिन अगर हम चाहे तो उन programme को खुलने से रोक सकते है जो computer start के साथ खुलते है और computer का स्टार्ट उप टाइम बढाते हैं !

How disable startup programs

Start बटन को click ,फिर RUN BOX को open करें ! जब run box ओपन हो 
जाये तो उसमे MSCONFIGटाइप करें और ENTER दबा दे ! 
इंटर दबाने के बाद आप के desktop पर एक नया window open होगा 
उसमे आप को Startup Tab को दबाना है !

Windows 10 Tip


Startup Tab को जैसे ही आप click करेंगे आप के सामने इसक्रिन पर उन सभी programme
 के नाम नज़र आने लगेंगे जो आप के computer के start होने पर अपने आप run हो जाते हैं ! 
अब आप को ये देखना है की कौन से programme को आप स्टार्ट अप के दौरान 
open करना चाहते हैं और कौन से programme को open नहीं करना चाहते हैं !
अब आप उन programme को अनचेक कर दे जिनको आप नहीं चाहते की वो window 
के start होने पर open हों ! इस पूरी प्रक्रिया में एक बात ध्यान रखनी चाहिए की जो 
programme computer के लिए ज़रूरी हों उनको डिसेबल न करें ! 
उदाहरण के लिए आप के computer का एंटी वाईरस ,अगर आप ने अपने
 computer के एंटी वाईरस को ही डिसेबल कर दिया तो आप का computer सुरक्षित नहीं रहेगा

ऑनलाइन पैसा कमाने के तरीके - घर बैठे पैसे कमायें !


इन्टरनेट से पैसे कमाने का आसान तरीका : तेज और बहुत ही आसन भी है !

make money online hindi

आज कल इन्टरनेट के दौर में हर कोई मुझे यह खोजता हुआ दिखाई देता है की इन्टरनेट से पैसे कैसे कमाए जाते है (पैसा कमाने के तरीके). काफी सारे ब्लॉग और वेबसाइटों पर मुझे यह सवाल दिखाई दिया और कुछ लोगो ने मुझे भी यह सवाल किया है और मुझे इस पर एक लेख लिखने की सूझी और यह लेख मेने आप के लिए लिखा उम्मीद है आपको पसंद आएगा.

हर कोई चाहता है की वो घर बेठ कर पैसे कमायें यदि आप भी ऐसा ही सोचते है तो ! आप घर पर बेठ कर काम करें और पैसे कमाना चाहें तो यह हो सकता है यदि आप स्टूडेंट है या हाउस वाइफ है या फिर अभी आप कोई काम करते नहीं और घर पर रहते है तो इस लेख के जरिये में आपको यही बताने जा रहा हूँ, की यदि आपके घर पर इन्टरनेट की सुविधा है तो आज आप एक बहुत अच्छा पैसा कमाने का तरीका मुझे से सिख के ही जायेंगे और इसमें सबसे अच्छी बात यह है की आपको इसमें कोई भी किसी भी प्रकार का पैसा नहीं लगाना पड़ेगा और न ही इसमें किसी प्रकार की तकनिकी जानकारी की जरुरत है बस  एक बार रोजाना कुछ समय निकाल के इन्टरनेट पर काम करना होगा और कुछ सरल कार्य करने होंगे इसमें आपको अंग्रेज़ी भाषा की अधिक जानकारी होना भी जरुरी नहीं है.
फेसबुक और अन्य वेबसाइटों से पैसे कमाने का तरीका में आपको पहले ही बता चूका हूँ यदि आपने नहीं पढ़ा तो मेनू बार में से Earn Money Online in Hindi पर जायें और खोजें.
आइये जानते है वो तरीका जिसकी मदद से आप घर बेठ कर पैसे कम पाएंगे.
आइये जानते है ऑनलाइन पैसा कमाने का फंडा :
में आपको एक वेबसाइट के बारे में बताऊंगा जहाँ आपको काम करना है, अब आप यह न सोचे की यह तो फेक होगी और ऐसी बहुत साडी वेबसाइट है दुनिया में जी बिलकुल नहीं यह सच में है और मेने अब तक इससे 677 डॉलर निकाल लिए है  दोस्त गलत और फर्जी वेबसाइट में एक अंतर होता है.
पहले में आपको यह बता देता हूँ की यह वेबसाइट आपको किस लिए पैसा देगी और क्यों देगी इसको वेबसाइट को क्या फायदा है आदि-आदि.
दोस्त यह इन्टरनेट मार्केटिंग है और यहाँ आज कल इतनी वेबसाइटै हो गई है की इनकी जानकारी शायद ही कोई रखता होगा और इस भीड़ में सभी वेबसाइटों के मालिक अपनी वेबसाइट पर अधिक से अधिक लोगों को लाना चाहते है फिर चाहें वो Google से आये या पैसे देकर तो इसमें होता क्या है. यह जो वेबसाइट का मालिक ही वो किसी ऐसी वेबसाइट जो सबसे अधिक लोग रोज देखते है उसके मालिक से सम्पर्क करता है और उससे कहता की आप मेरी वेबसाइट का एक छोटा सा बैनर या पता अपनी वेबसाइट पर लगा दें में आपको हर महीने इतने पैसे दूंगा और इस तरह से जब उसकी वेबसाइट का लिंक या पता उस वेबसाइट पर लगा जाता है तो जो सबसे पोपुलर वेबसाइट है उस पर जितने भी लोग आयेंगे उनमे से %10 लोग तो उस वेबसाइट के बैनर पर क्लिक करेंगे ही करेंगे यदि बैनर अच्छा हुआ और वेबसाइट भी काम की हुई तो अधिक भी आयेंगे.
तो आपको क्या समझ में आया यदि नहीं आया तो एक बार और पढ़ें जरुर इन्टरनेट मार्केटिंग का फंडा आपको समझ आएगा. अब में आपको बताऊंगा की आपको उस वेबसाइट पर क्या करना है जिसके बारे में हम बात कर रहे है.
आपको इस वेबसाइट पर अपने अकाउंट में रोज कुछ वेबसाइट के ad आयेंगे उनको खोल कर देखना है
यह सब कैसे करोगे वो में आपको एक विडियो की मदद से बताऊंगा और आप कैसे पैसे निकालोगे उसके लिए भी मेने एक विडियो बनाया है.
सबसे पहले आप निम्न वेबसाइट को अपने ब्राउज़र में खोलें :-
आप बस क्लिक करें यह खुद एक नयी Tab में खुल जायेगा आगे पढ़ें.
http://www.clixsense.com
आपके सामने वेबसाइट निम्न प्रकार दिखाई देगी जैसा नीचे चित्र में दिखाया गया है.
make money from internet hindi

इसमें जो भी जानकारी आप से मांगी जा रही है सभी जानकारी सभी से भरें वरना आपको पैसे निकलने में परेशानी भी हो सकती है.और यह करने के बाद Signup Now बटन को दबायें.
अब ऊपर मेनू बारे में से Sign in बटन पर क्लिक करें और अपना User Id और Password डालें.
आगे क्या करना होगा वो में आपको विडियो की मदद से समझाऊंगा ताकि आपको यह करने में किसी प्रकार की समस्या नहीं हो वरना हो सकता है आप इसमें उलझ के रह जायें और फिर मुझे गालिया दो ऐसा मोका में आपको नहीं दूंगा में सही और सत्य जानकारी देने में ही विश्वास रखता हूँ झूट बोल के आज तक कोई खुश नहीं रह पाया तो में कहाँ बचने वाला हूँ. आपकी कामयाबी ही मेरा मकसद है.
पैसे कैसे कमायें इस विडियो की मदद से सीखें :
अधिक से अधिक कमाई करने के लिए अपना Referral Link अपने दोस्तों और फेसबुक आदि पर भेजें लोगो को इससे जुड़ने के लिए कहें आपको इससे बहुत अच्छी कमाई होगी यदि आप एक आदमी को जोड़ते है अपने Referral Link मदद से तो आपको उसके जुड़ते ही 0.05 डॉलर यानि 3-5 रु की कमाई होगी उसके साथ ही जितना वो कमाएगा उसका 10% आपके खाते खुद ब खुद जुड़ जायेगा तो इसका उपयोग जरुर करें....!

अब जानते है पैसे कैसे और कब निकालें और इसमें कितना समय लगेगा:
दोस्त पैसे निकलने के लिए आपको Paypal में अपना अकाउंट बनाना होगा यदि आपका अकाउंट नहीं है तो अभी www.Paypal.com पर जायें और रजिस्टर करें और अपना बैंक का खाता नंबर उसमे डालें यह दुनिया की सबसे बड़ी पैसे भेजने वाली कंपनी है शायद आपने इसका नाम सुना होगा यदि नहीं तो आप किसी भी इन्टरनेट पर रोज बेठने वाले से इसके बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते है आगे जानते है जब आपके अकाउंट में $8 डॉलर की कमाई हो जाएगी तभी आप इन्हें निकाल पाएंगे पैसे निकालने के और भी कई तरीके है नीचे दिए विडियो में आपको Paypal की मदद से पैसे निकालते हुए दिखाया गया है पर आप चाहो तो दुसरे तरीके भी काम में ले सकते है वैसे सभी में कुछ पैसा आपके अकाउंट में से कटेगा जब आप निकालोगे तो पर एक Free भी है. इसके बारे में आपको वेबसाइट पर और अधिक जानकारी मिल जाएगी.
पैसे कैसे निकाले
यदि आपको इस ट्रिक्स में कहीं भी कुछ समस्या लग रही है तो कमेंट करें और हमारी यह दूसरी ट्रिक्स पढ़ें इससे भी आप ऑनलाइन पैसे कम सकते हैं.

ईमेल आईडी बनाना ! Email Address Kya Hota Hai Email Account Kaise Banaye

इसके साथ ही जानते है Email Address Kya Hota Hai और (Email Account Kaise Banaye) कैसे हम ऑनलाइन जीमेल खाते बनाते है. 


ईमेल क्या है ईमेल की क्या आवश्यकता है और ईमेल एड्रेस क्या होता है :-
इलेक्ट्रॉनिक मेल (Electronic Mail) को शोर्ट में ईमेल कहते है, कोई भी डाक या पत्र जो इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से भेजा गया हो उसे ईमेल कहा जाता है. डाक भेजने के तरीके से तो आप परिचित ही होंगे पहले आप कोई लिफाफा लेते है और एक कागज पर अपना पत्र लिखते है और उसे लिफाफे में बंद करके डाक खाने में जा के वह उसे डाल देते है और डाक विभाग उस पत्र को दिए गए पते पर पंहुचा देता है. लेकिन इसमें समय की बर्बादी टिकट का खर्चा और पत्र खोने का भी डर बना रहता है. ईमेल में न तो टिकट का खर्चा न डाक खाने जाने की जरुरत और न ही पत्र खोने का डर आप कुछ ही समय में दुनिया में कभी भी कही भी ईमेल भेज सकते है और यदि किसी ने आपको ईमेल भेजा है तो आप कुछ समय में उसे प्राप्त भी कर सकते है. और सबसे अच्छी बात ईमेल की सेवा बिलकुल मुफ्त (फ्री) होती है. 
ईमेल की क्या आवश्यकता है ! Why Email?
आजकल लगभग हर जगह ईमेल एड्रेस (Email Address) माँगा जाता है 
जैसे - यदि आप किसी बैंक में खता खोलना चाहते है या फिर मोबाइल का कनेक्शन लेना चाहते है या प्लेन की टिकट लेना चाहते है और स्कूल या कॉलेज में एडमिशन लेना चाहते है या अपने दोस्तों और परिवार वालों से सम्पर्क बनाये रखना चाहते है तो ईमेल एड्रेस काफी उपयोग में आता है.
इन्टरनेट पर कई तरह की ईमेल सेवायें उपलब्ध है ! Free Available Email Services
जैसे :- जीमेल (Gmail), याहू मेल (Yahoo Mail) , हॉटमेल (Hot Mail)
ईमेल एड्रेस क्या है What is an e-mail address in hindi
ईमेल एड्रेस के तीन हिस्से होते है उदाहरण :- abc@xyz.com
इसमें abc यूजर का नाम होता है जैसे आप अपना email address पर अपना नाम दे सकते है (rahul@gmail.com)
दूसरा है @ यह सभी ईमेल एड्रेस में उपयोग होता है इस का मतलब है (पर स्थित)

xyz.com यह एक डोमेन का नाम है.
अब जानते एक ईमेल आईडी कैसे बनायें ! How to make an e-mail id in hindi
ईमेल आईडी के लिए तीन वेबसाइट के नाम ऊपर दिए गए है जिनमे सबसे अधिक उपयोग में ली जाने वाली www.gmail.com और www.yahoo.com और सबसे कम उपयोग में ली जाने वाली www.hotmail.com है.
ईमेल आईडी बनाने का तरीका सभी वेबसाइट में लगभग एक जैसा ही है हम आपको जीमेल पर बनाना सिखायेंगे तो आइये सीखते है.
सबसे पहले निम्न साईट पर जाएँ www.gmail.com :-
यह आपके सामने निचे दिए गए चित्र के अनुसार दिखाई देगा इसमें आपको निचे जो लाल रंग का डिब्बा बना हुआ है उस में लिखा है Create account पर क्लिक करना है. 
जैसे ही आप क्लिक करेंगे यह आपके सामने निचे दिए गए चित्र के अनुसार दिखाई देगा इसमें आपको एक फॉर्म दिखाई देगा इसमें आपको मांगी गई जानकारी भरनी है.
इसके बाद Next Step पर क्लिक करें आपके सामने निम्न प्रकार यह दिखाई देगा और आपको बधाई सन्देश देगा आपके ईमेल अकाउंट बनने का.
अब आपका ईमेल अकाउंट बन गया अब आप फिर से gmail पर जाएँ और अपना ईमेल और पासवर्ड डाले और ईमेल भेजें और प्राप्त कर सकते है. 


यदि आपको यह करने में किसी भी प्रकार की समस्या हो रही है या फिर कोई सवाल है तो हमे भेजें.

Download Aadhar Card Online - आधार कार्ड डाउनलोड करें !

Aadhar Card Download Karna Sikhen

आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करें.

अगर आपका आधार कार्ड आपके एड्रेस पर नहीं पंहुचा या खो गया तो घबराएं नहीं क्योंकि आप बहुत ही आसानी से इन्टरनेट से अपना दूसरा आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते है.


डाउनलोड करने के लिए निचे दी गई वेबसाइट पर जाएँ और इस पोस्ट में दी गई टिप्स को फॉलो करें.


E-Aadhaar By Unique Identification Authority Of India

ऑनलाइन आधार कार्ड डाउनलोड करना बिलकुल फ्री है और उसकी मान्यता बिलकुल ओरिजिनल कार्ड की जैसी ही है, आधार कार्ड निकालने के आपके पास दो विकल्प है, या तो UID के द्वारा या EID के द्वारा.

Find Uid/Eid - Resident Portal

UID क्या है !

आधार कार्ड पर आगे दिए गए 12 अंको के नंबर को UID ( Unique ID) कहते है, UID का इस्तेमाल करके आधार कार्ड निकलने के लिए आपका मोबाइल नंबर आधार कार्ड के साथ जुड़ा होना जरुरी है, अगर आपका मोबाइल नंबर नहीं जुड़ा हुआ है तो आप EID का उपयोग कर सकते है.

Get Aadhaar - Resident Portal

EID क्या है इसका उपयोग कैसे करें !

EID को हम Enrolment ID भी कहते है यह आपके Enrolment फॉर्म पर लिखी होती है, Enrolment फॉर्म वो फॉर्म है जो आपका आधार कार्ड बनवाने के बाद दिया जाता है , हम इस फॉर्म पर लिखी पूरी जानकारी की जरुरत होगी पूरी जानकारी जैसे : EID नंबर के साथ Date, और Time भी होना जरुरी है.


EID (Enrolment ID) की मदद से आधार कार्ड कैसे निकालें !

सबसे पहले तो आपको आधार कार्ड की वेबसाइट पर जाना होगा, वहां पर एक फॉर्म होगा हमे इस फॉर्म को भरना है.
चेक करे की “I Have” के आगे “Enrolment ID” पर ही “.” डॉट लगी हुई है.
फिर अपने एनरोलमेंट फॉर्म में से देखकर बिलकुल एक जैसी जानकारी यहाँ फॉर्म में भरें. बिलकुल एक जैसे का मतलब है अगर आपका नाम Enrolment फ्रॉम में गलत है तो यहाँ भी गलत ही भरना होगा. (गलत भरी हुई जानकारी को हम बदल भी सकते है.

आप यहाँ अपना या अपने परिवार के किसी भी सदस्य का मोबाइल नंबर डाल सकते हैं, आपके पास आधार कार्ड निकलते समय ये मोबाइल होना जरुरी है क्योंकि इस पर एक संदेश आएगा.
Note : एक मोबाइल नंबर से 5-6 पर ही आधार कार्ड निकाला जा सकता है.
मोबाइल नंबर डालने के बाद “Get One Time Password” पर क्लिक करें. क्लिक करने के 2-3 मिनट बाद तक इंतजार करें आपके मोबाइल पर एक संदेश आएगा इसमें एक कोड आएगा उसे निचे दिए गए “Enter OTP” फिल्ड में भरें. 

Validate and Download पर क्लिक. यदि आपकी दी गई सभी जानकारी सही होगी तो आपका आधार कार्ड क्लिक करते ही PDF फॉर्मेट में डाउनलोड हो जायेगा.

जब आपका आधार कार्ड डाउनलोड हो जाये तो आप उसे खोलेंगे उस समय कंप्यूटर आपसे एक Password की मांग करेगा इसमें आपको अपना Area Code यानि Pin Code डालना है जो की आपने फॉर्म में भरा था.
यदि आपको आधार कार्ड निकलते समय किसी प्रकार की समस्या होती है तो आप हमसे सम्पर्क करें.

ऑनलाइन अपना मोबाइल रिचार्ज कैसे करें !

यह Hindi Mobile Tricks उन लोगों के लिए है जिनको अभी ऑनलाइन कुछ भी आदान प्रदान करने की अधिक जानकारी नहीं है जैसा की आप जानते हो की Internet ने आज हमारी जिन्दगी कहाँ से कहाँ पंहुचा दी है, अब हमे कही जाने की जरुरत नहीं हम अपने घर से ही पूरी दुनिया से जुड़े रह सकते है और अपने सारे काम Internet की मदद से कर सकते है , आज हम उसी जरुरी कार्य की बात करेंगे जिसे इन्टरनेट ने हमारे लिए बहुत सरल कर दिया है और हमे कही किसी मोबाइल की शॉप पर जाने की जरुरत नहीं हम Internet की मदद से घर बैठें ही अपना Mobile Ko Recharge kar sakte hai.

Internet Se Mobile Ko Recharge Karna Is Post Me Sikhenge.

Mobile Recharge करने वाली बहुत सी वेबसाइटें आपको मिल जाएगी, जिनकी मदद से आप घर बेठे या अपने मोबाइल की मदद से कहीं भी कभी भी अपना और किसी का भी Mobile Recharge कर सकते है, मुझे सिर्फ दो ही वेबसाइटे पसंद है पहली FreeCharge और PayTM.

ऑनलाइन मोबाइल रिचार्ज करने के लिए आवश्यक चीजें है-

हमे ऑनलाइन Mobile Recharge करने के लिए निम्न चीजो की आवश्यकता पड़ेगी..........
ईमेल पता और बैंक खाता ATM और मोबाइल नंबर !

  • Email ID- हमे मोबाइल रिचार्ज करने वाली साईट पर अपना खाता बनाना पड़ता है उसके लिए एक ईमेल पते का होना आवश्यक है.
  • ATM – जब हम ऑनलाइन रिचार्ज करते है किसी साईट से तो हमारे मोबाइल रिचार्ज के रुपए हमारे बैंक खाते से काटे जाते है उसके लिए हमारे पास Net Banking या ATM Card का होना आवश्यक है , जिससे हम अपने रिचार्ज का भुगतान कर सकें.
  • Mobile No. – हमारा एक मोबाइल नंबर भी होना चाहियें क्योंकि इसकी जरुरत हमारे खाते में पड़ती है.
क्या आपको मालूम है आप अपने Andorid Mobile में Free Mobile Balance भी कमा सकते हैं.

अब सीखते है Online Mobile Recharge Kaise Karen.

जैसा की मेने आपको पहले भी बताया था बहुत सी वेबसाइटे है Online Mobile Recharge करने के लिए पर अभी हम FreeCharge से मोबाइल रिचार्ज करना सीखेंगे आप मेरे बताएं अनुसार करते जाएँ यदि आप पहली पर रिचार्ज कर रहे है तो आप अब अच्छी तरह से सिख जायेंगे और सभी वेबसाइटों से रिचार्ज कर पाएंगे.


  • ऊपर दिए गए चित्र में देखें आपको तीर के के ऊपर SIGN IN का बटन है उस पर क्लिक करें.
  • अब अगला पेज खुलेगा उसमे अगर आपका खाता पहले से है तो Login करे या फिर पहले अपना खता बनायें.

  • खाता बनाने के लिए SIGNUP बटन पर क्लिक करें और अपनी जानकारी भरके अपना खता बनायें.
  • अगरआपका खता नहीं है तो आप SIGN UP करें या फिर अपने फेसबुक या गूगल प्लस से भी आप Login कर सकते हैं और यह बहुत सरल भी है. Sign in with Facebook बटन पर क्लिक करे फिर वोफेसबुकपर आपसे परमिशन मांगेगा उसको Allow करें और फिर आप FreeCharge में Login हो जायेंगे.
  • यदि आपका खता पहले से है तो आप यहाँ लॉग इन कर सकते है.
अपने FreeCharge के खाते में Login करने के बाद आपके सामने एक फॉर्म खुलेगा मोबाइल रिचार्ज करने के लिए उसमे जानकारी भरें.
  1. मोबाइल नंबर डाले जिसपर रिचार्ज करना है.
  2. कोनसी कंपनी की SIM है उसे चुने.
  3. कितने रुपए का रिचार्ज करना है वो डालें.
  4. Process to Coupons के बटन पर क्लिक करें.


अब एक नया पेज खुलेगा उस पर आप देखेंगे की कुछ कूपन दिए हुए है आप चाहे तो उनको चुन करके या फिर Proceed के बटन पर क्लिक करके आगे बढ़ें.
अब जो एक और नया पेज खुलेगा उसपर आपको पेमेंट करना है, यहाँ पर पेमेंट करने के बहुत से तरीके है हम Debit Card को चुनेंगे.
  1. ATM कार्ड के ऊपर जो लिखा हो आप वो Card Type में चुनें.
  2. Card के ऊपर 16 अंको का नंबर होगा वो आप यहाँ डालना है.
  3. Expire Date डाले जो की आपके ATM Card पर दी हुई है.
  4. ATM Card बीचे की और 3अंको की संख्या दी हुई है उसको CCV नंबर कहते है उसे यहाँ डालें.
  5. आपके Card जो नाम कार्ड के मालिक का नाम है वो यहाँ डालें.
  6. Make Payment पर क्लिक करें.

ATM Card की Detail

  • 16 अंको का कार्ड नंबर
  • कार्डखत्म होने की तिथि (Expire Date)
  • Card Holder का नाम (हो सकता है आपके कार्ड में अंकित नहीं हो)
  • Card का प्रकार (Card Type) जो इस डेमो Card में VISA है
अब Make Payment बटन पर क्लिक करें उसके बाद एक नया पेज खुलेगा.
यहाँ पर में अपने PNB के ATM कार्ड से भुगतान कर रहा हु इस लिए ऐसा आ रहा है हो सकता है आपका दूसरा ATM हो तो अलग आएगा, ध्यान रहे यदि आपको मोबाइल आपके बैंक खाते से जुड़ा हुआ है तो आपके मोबाइल पर एक सन्देश आएगा इस लिए आपके पास वह मोबाइल भी इस समय होना जरुरी है .
अब आपका रिचार्ज हो जायेगा अगर आपको रिचार्ज करते हुई किसी भी प्रकार की समस्या होती है तो अपना Comment डालें या मुझसे सम्पर्क करें जल्दी ही आपकी मदद की जाएगी हम सुबह 8 बजे से रात 12 बजे तक ऑनलाइन ही रहते है अपने सभी दोस्तों की मदद करने के लिए फेसबुक पर लाइक करना न भूलें जिससे आपको हमारी सभी नयी पोस्ट अपने फेसबुक खाते पर मिलती रहेगी या फिर ईमेल द्वारा Subscribe करें.